यूट्यूब चैनल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | YouTube se online paise kaise kamaye 2024

YouTube se online paise kaise kamaye 2024 : यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? ये सवाल आज के टाईम में काफी ज्यादा पूछे जाते है, आज हम इस टॉपिक के ऊपर डिटेल्स में बात करेंगे कि हम यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है।

वैसे अगर बात होती है यूट्यूब से पैसे कमाने की तो यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके है, इसमें में से आप किस तरीके का इस्तेमाल करके अच्छी कमाई कर सकते है ये आप पर निर्भर करता है। हम आपको सभी तरीके अपने इस पोस्ट में बताने वाले है। लेकिन इससे पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा। चलिए जानते है यूट्यूब चैनल कैसे ओपन करे|

YouTube Channel Kaise banaye?
YouTube Channel Kaise banaye?

यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ? | YouTube Channel Kaise banaye?

यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने से पहले आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए, जिसकी मदद से आप पैसे कमाएंगे। यूट्यूब चैनल ओपन करने के लिए सारे स्टेप निम्नलिखित है…

  • गूगल अकाउंट बनाए ( Create Google Account) मतलब आप Gamil खाता बनाए: सबसे पहले आप को अपने Mobile या Laptop में Gamil Account क्रिएट करना होगा।
  • यूट्यूब चैनल बनाएं (Create a YouTube Channel) : YouTube में लॉगिन करें: सबसे पहले अपने Gmail अकाउंटट से यूट्यूब पर लॉगिन करें। और चैनल बनाएं यूट्यूब पर लॉगिन करने के बाद, प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और “Create a Channel” पर क्लिक करे और Channel Create करे।
  • चैनल को कस्टमाइज़ करें (Customize Your Channel): इससे चैनल यूनिक लगने लगता है, जैसे प्रोफाइल पिक्चर, बैनर इमेज और चैनल विवरण प्रोफ़ायल लिंक इत्यादि को ठीक कर दिया जाए।
  • कंटेंट प्लान करें (Plan Your Content): यानी Niche चुने जिसपर आप कांटेंट बनाने वाला है, ध्यान रखे niche वही चुने जिसपर आपको अच्छी जानकारी हो।
  • वीडियो बनाएं (Create Videos) : वीडियो बनाएं (Create Videos) और यूटूब पर नियमित रूप से अपलोड करे जिससे चैनल ग्रो होगा।
  • प्रमोट करें (Promote Your Channel) : अपने चैनल को प्रमोट कर सकते है इसके लिए Google Ads का यूज़ कर सकते है या फिर बड़े यूटूबर के साथ कलैबरेशन करे इससे आपके चैनल को फास्ट बूस्ट मिलता है और चैनल तेजी से ग्रो होता है।
  • दर्शकों के साथ इंटरैक्ट करें (Engage with Your Audience) : कॉमेंट्स का रिप्लाई करे, Live आए और ऑनलाइन पोल रन करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल के साथ जुड़े।

अब हम बात करते है कि यूट्यूब से किन तरीको से कमाई कर सकते है।

YouTube Partner Program Kya hai?
YouTube Partner Program Kya hai?

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए आवेदन करें।YouTube Partner Program Kya hai?

सबसे पहला तरीका होता है यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए Youtube Partner Program (YPP) इसमें गूगल के ads हमारे वीडियो पर आते है और हमको उससे कमाई होती है। यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए शर्तें पूरी करनी होती हैं:

  • 1,000 Subscriber: आपके चैनल पर कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
  • 4,000 घंटे का Watch Time: पिछले 12 महीनों में आपके चैनल पर कम से कम 4,000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए।
  • यूट्यूब के सभी Terms & Condition को फ़ॉलो करना होगा: आपके चैनल को यूट्यूब की पॉलिसी और गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

YouTube कंटेंट की गुणवत्ता और नियमितता

यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी क्वॉलिटी का वीडियो बनाना पड़ेगा जिससे यूजर को वैल्यू मिले । इसके लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:

  • उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो कंटेंट की गुणवत्ता (Quality of Content): आपके वीडियो उच्च गुणवत्ता वाले होने चाहिए ताकि यूजर उसे पसंद करें उनको वैल्यू मिले वीडियो में जिससे वो लाइक एंड सेयर करें।
  • नियमित (Consistency) अपलोड: नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें ताकि आपके यूजर को आपके चैनल पर वापस आने का कारण मिले और आपके चैनल का रिच बना रहे ।
  • आकर्षक थंबनेल (Attractive Thumbnail): आकर्षक और संबंधित थंबनेल बनाएँ ताकि यूजर आपके वीडियो पर क्लिक करें थंबनेल भी बहुत महत्वपूर्ण होता है लेकिन ध्यान रखे Thumbnail में clickbat ना हो नही तो वीडियो यूट्यूब के द्वारा हटा दिया जाएगा।
  • यूज़र एंगेजमेंट (Audience Engagement) : यूज़र एंगेजमेंट पर बिशेष ध्यान से जैसे टिप्पणियों का देना, लाइव स्ट्रीमिंग और पोल जैसे फ़ीचर कि साथ यूज़र एंगेजमेंट रख सकते है।
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO): अपने वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स में संबंधित Keyword का उपयोग करें ताकि आपके वीडियो सर्च रिजल्ट्स में ऊपर आएं।
  • प्रचार और एनालिटिक्स (Promotion and Analytics) : YouTube Analytics का यूज़ कर सकते है चीजों और यूजर की पसंद ना पसंद को पढ़ने के लिए।

YouTube मॉनेटाइजेशन विकल्प

यूट्यूब पर वीडियो को मोनेटाइज करने के बहुत से तरीके है, जिनसे आप पैसे कमा सकते है । इनमें से कुछ मुख्य विकल्प निम्नलिखित हैं:

  • एडसेंस (Ad-sense): यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के माध्यम से आप अपने वीडियो पर विज्ञापन दिखा सकते हैं। जब दर्शक आपके वीडियो पर विज्ञापन देखते हैं या क्लिक करते हैं, तो आपको पैसे मिलते हैं। और यह एक बहुत पॉप्युलर और पैसिव इनकम सोर्स है।
  • स्पॉन्सरशिप(Sponsorship) : यदि आपके चैनल की पॉपुलैरिटी बढ़ती है, तो कई कंपनियां आपको अपने उत्पादों (Product) और सेवाओं को प्रमोट करने के लिए स्पॉन्सर कर सकती हैं। लेकिन ये आपके चैनल पर कम से कम एक लाख सब्स्क्राइबर होने के बाद चांस होता है कि आपको दिया जाए।
  • अफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing): इससे आप अपने वीडियो मे अपने यूजर के पसंद के हिसाब से प्रोडक्ट सेल कर सकते है। जब दर्शक आपके लिंक के माध्यम से खरीदारी करते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है।
  • मर्चेंडाइज (Merchandise): आप अपने चैनल के ब्रांड के तहत टी-शर्ट, कप, पोस्टर आदि बेच सकते हैं। और ये भी आजकल बहुत फ़ेमस एंड एक्स्ट्रा सोर्स ओफ़ इंकम हो गया है। बहुत सारे क्रीएटर ऐसा करते है। लेकिन ये आपके चैनल को फ़ेमस होने के बाद ही अच्छा इंकम बना सकते है।
  • मेम्बरशिप (Membership): आप अपने चैनल पर मेम्बरशिप प्लान्स ऑफर कर सकते हैं, जिसमें दर्शक आपको मासिक शुल्क देकर एक्सक्लूसिव कंटेंट का आनंद ले सकते हैं।
  • डिजिटल प्रोडक्ट्स और सेवाएं (Digital Products and Services): जैसे ई-बुक्स और कोर्सेज सेल कर सकते है।
  • क्राउडफंडिंग और डोनेशन (Crowdfunding and Donations) : अगर आपका चैनल ट्रस्ट बना लिया तो आप क्राउडफंडिंग और डोनेशन का भी रिक्वेस्ट कर सकते है।

और बहुत से तरीके होते है जितना मुख्य तरीका था उसको हम अपने इस पोस्ट में आपको बता दिए आगे चलकर और बहुत से तरीके जुड़ जायेंगे तो हम उसको भी एक पोस्ट के माध्यम से बता देंगे।

YouTube यूजर के साथ इंटरैक्ट

अपने यूजर के साथ इंटरैक्ट बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए निम्नलिखित सुझाव अपनाएं:

  • टिप्पणियों का जवाब दें (Respond to Comments): शुरुआती समय अगर आपके वीडियो पर कोई कॉमेंट आए तो कोसिस करे की आप उसका जवाब दे इससे यूजर का ट्रस्ट आपके चैनल पर ज्यादा बढ़ जाता है।
  • लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming): लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से अपने दर्शकों के साथ सीधे संवाद करें।
  • सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें (Active on Social Media Account): अपने यूट्यूब चैनल के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करें और वहा भी ऐक्टिव रहने कि कोशिस करे।
  • सर्वेक्षण और पोल (Surveys and Polls): इसके लिए आप YouTube Community Post का यूज़ कर सकते है।
  • वीडियो कॉल्स और Q&A सत्र (Video Calls and Q&A Sessions) : इसका उपयोग करके यूजर के सवालों का जवाब दे। दर्शकों के सुझाव (Audience Suggestions) : दर्शकों के सुझाव (Audience Suggestions) पर बिशेष ध्यान से ताकि Audience का आपके चैनल पर विश्वाश बन जाए।
  • कस्टम थंबनेल और वीडियो एंटरटेनमेंट (Custom Thumbnails and Video Entertainment): इसकी मदद से यूजर को अपने चैनल की तरफ अट्रैक्ट कर सकते है।

YouTube ट्रेंडिंग वीडियो के और एनालिटिक्स पर ध्यान दें।

अगर आप यूट्यूब पर जल्दी ग्रो करना चाहते है तो जरूरी है trending चीजों को अपनी वीडियो में ले और हमेशा खुद को अपडेट रखे । इसके लिए निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करें:

  • Focus on Trending News: न्यूज के बेहतर विकल्प है जानकारी को प्राप्त करने के लिए, अगर आप न्यूज से जुड़े रहेंगे तो आपको अपनी कोटेगरी मे क्या ट्रेंडिंग चल रहा है इसकी जानकारी मिलती रहेगी।
  • Anylistics : यूट्यूब एनालिटिक्स का उपयोग करके यह जानें कि आपका वीडियो के पर्फ़ॉर्मन्स कैसा है।और दर्शक किस प्रकार के वीडियो पसंद कर रहे हैं।

Youtube से पैसे कितनी जल्दी कमा सकते है?

यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने में समय और धैर्य लगता है। आपको नियमित रूप से अच्छा क्वालिटी वाले कंटेंट बनाने है साथ ही अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको समर्पण और धैर्य की आवश्यकता होगी।जैसे नीचे दिए गये पॉंट बिंदु पर ध्यान देकर किया जा सकता है।

  • टार्गेट और योजना (Set Goals and Plan)
  • नियमित और हाई क्वालिटी वाला कंटेंट (Consistent and High-Quality Content)
  • नेटवर्किंग और सहयोग (Networking and Collaboration)
  • Consistency and Discipline
  • Review and Improve
  • Patience and Optimism

मेरी व्यक्तिगत सलाह

यूट्यूब चैनल से ऑनलाइन पैसे कमाना संभव है, यह काफी आसान भी है लेकिन इसके लिए आपको सही दृष्टिकोण और नियमित विडीओ बनाने की आवश्यकता होगी। उच्च क्वॉलिटी वाले कंटेंट बनाएं, नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें, यूजर के साथ संवाद बनाए रखें और यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के माध्यम से मॉनेटाइजेशन के विभिन्न विकल्पों का उपयोग करें। धैर्य और अच्छे समर्पण के साथ, आप अपने यूट्यूब चैनल से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

हेल्लो मेरा नाम विकास है (Founder & SEO of DailyLegit.com ) - हम DailyLegit.com पर Online Earning जैसे Blogging, Affiliate Marketing और Youtube से पैसे कैसे कमाए ये सभी जानकारी शेयर करते है |

Leave a Comment